नैनबाग , पहाड़ न्यूज टीम

पर्यावरण दिवस पर हंस फाउंडेशन व वन विभाग बद्री गार्ड रेंज (मसूरी वन प्रभाग) द्वारा पर्यावरण दिवस पर तहसील नैनबाग के अंतर्गत ग्राम पंचायत सेंदुल जौनपुर में स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम चलाया गया तथा पूरे गांव में जाकर ग्राम वासियों को वनों के प्रति स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया इस अभियान में ग्राम पंचायत के लोगों के साथ-साथ वन विभाग तथा हंस फाउंडेशन द्वारा पूरे गांव की साफ सफाई तथा वनों के रखरखाव हेतु लोगों को जागरूक करने का काम किया। हंस फाउंडेशन वन विभाग द्वारा लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ पर्यावरण दिवस का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण संवर्धन व वृहद पौधारोपण कर पर्यावरणीय असंतुलन बनाने हेतु लोगों को प्रेरित किया गया। आज जलवायु में परिवर्तन देखने को मिल रहा है समय रहते अगर हमने इन असंतुलन कारकों को नहीं रोका तो इसके भयानक परिणाम मानव जाति को देखने को मिल सकते हैं हमें अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपने गांव वालों को स्वच्छ सुंदर वह पौधारोपण कर जन-जन को जागरूक वह प्रेरित करना है। अर्जुन सिंह कंडारी वन क्षेत्राधिकारी ने कहा की प्रकृति से सुरक्षा पाते रहने के लिए उसका संरक्षण करना तथा पौधरोपण का कार्यक्रम करना अत्यंत आवश्यक है। हंस फाउंडेशन के मोटीवेटर विपेन्द ,का कहना है कि रक्षित रक्षिता अर्थात प्रकृति से सुरक्षा पाते रहने के लिए उसका संरक्षण करना जरूरी है। वही प्रधान सेंदुल राजेंद्र चौहान का कहना है कि वनों को सुरक्षित रखने हेतु हम सभी लोगों को सरकार व वन विभाग के साथ मिलकर जंगलों के रखरखाव हेतु कार्य करने की अति आवश्यकता है जिससे कि हमें शुद्ध वातावरण मिल सके ।

इस अवसर पर अर्जुन सिंह कंडारी वन क्षेत्राधिकारी, सुरेश बिजलवान, बृजमोहन नौटियाल, राजेंद्र चौहान प्रधान ,यशपाल, राजीव ,हंस फाउंडेशन मोटीवेटर विपेन्द ,सविता चौहान, नीलम चौहान आदि लोग उपस्थित थे।