टिहरी , पहाड़ न्यूज टीम

नकोट-गजा से जिला अस्पताल में सोमवार को आई एक गर्भवती महिला को अचानक (बी नेगेटिव) रक्त की सख्त जरूरत थी. महिला के परिजनों ने कड़ी मशक्कत के बाद भी खून की कोई व्यवस्था नहीं हो पाई , जिसके बाद जिला अस्पताल बौराड़ी मैं पूर्व से चली आ रही लोगों के लिए जिला प्रशासन द्वारा खोली गई जनपद मैं संचालित एक महत्वपूर्ण योजना बन गई. हेल्लो डॉ टेलीमेडिसिन/555 स्वास्थ्य सलाह सेवा के माध्यम से जिले के संपन्न ग्रामीणों से आने वाले कई मरीजों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं का समाधान विनम्रता से प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है और जिला अस्पताल मे आयी गर्भवती महिला को सोमवार की दोपहर से ही ब्लड की व्यवस्था नही मिल पा रही थी । सूचना मिलते ही टेलीमेडिसिन/555 सेवा के माध्यम से रक्तदाताओं को सोशल मीडिया एवं फोन कॉल के माध्यम से सूचना देने के बाद शीघ्र ही योजना के माध्यम से गर्भवती महिला के लिए रक्त की व्यवस्था की गयी । जिसमें गर्भवती महिलाओं और परिवार के सदस्यों ने इस तरह के सराहनीय कार्य के लिए इस योजना और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की सराहना की।

महिला के परिवार और आम जनता द्वारा नियमित आधार पर योजना के माध्यम से मिलने वाले लाभ के लिए जिला प्रशासन और जिला अस्पताल की भी सराहना की.