नैनबाग , पहाड़ न्यूज टीम

सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के द्वितीय दिवस के अवसर पर समाज क्षेत्र की सुख शांति और समृद्धि को लेकर सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा आरंभ हुई है जिसमें कथा से पूर्व यमुना नदी से जल भर कर कलश शोभायात्रा कथा स्थल पर पहुंची शोभायात्रा मुख्य बाजार से होती हुई यमुना नदी से कलश में जल भरकर शोभायात्रा पांडाल में विराजमान हुई कलश यात्रा में क्षेत्र की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

आज द्वितीय दिवस पर कथा व्यास संत लवदास महाराज जी द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का भाव समझाते हुए कथा व सत्संग से मन को शांति के साथ जीवन में मोक्ष की प्राप्ति होती है क्षेत्र समाज में फैल रही कुरीतियों वह क्रोध मोह अहंकार से मुक्ति का मार्ग कथा सुनकर समझ कर मोक्ष की प्राप्ति का मार्ग प्राप्त होता है। तथा नई पीढ़ियों को भी कथा सुनने की अति आवश्यकता है जिससे वह अपनी संस्कृति सदाचार शिष्टाचार सत्य व उन्नति की ओर अग्रसर हो। वही पंडाल के मुख्य गेट पर श्रीमती प्रमिला चौहान एवं सुमन निराला जया रमोला के द्वारा सभी भक्तजनो के पैरों को दुलाकर अंदर प्रवेश किया गया।

इस मौके पर धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पवार , मंडल अध्यक्ष भाजपा हुकुम सिंह रमोला, पूर्व मंत्री नारायण सिंह राणा, उद्यान पंडित कुंदन सिंह पवार,आचार्य कपिल सेमवाल, पंडित मनोज, पंडित गणेश ,विश्व शक्ति जन सेवा समिति के अध्यक्ष गंभीर सिंह रावत कोषाध्यक्ष दिनेश तोमर, राजेश कैंतुरा, पूर्व प्रधान गंभीर सिंह रावत, अर्जुन रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती अंजलि रावत कैंतुरा, श्रीमती जया रमोला, सुमन निराला,मीरा देवी, प्रतिमा सजवान, सुरेंद्र दत्त सेमवाल ,मोहनलाल निराला ,रमेश सेमवाल, सरदार अजीत कंबोज, अजित रावत, संदीप चौहान आदि कई क्षेत्र गांव के भक्तजन लोग उपस्थित थे ।