टिहरी , पहाड़ न्यूज टीम

राज्य स्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के लिए 19 जून को टिहरी गढ़वाल के बालक-बालिकाओं का ट्रायल सरदार सिंह रावत इंटर कॉलेज, नैनबाग के प्रांगण में होगा. जिला कबड्डी संघ के सचिव दिनेश कैंतुरा ने कहा कि ट्रायल में सफल खिलाड़ी 22 व 23 जून को दिनेशपुर, उधम सिंह नगर में होने वाली राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेंगे. कहा कि ट्रायल के इच्छुक खिलाड़ी अपने साथ हाईस्कूल के समस्त प्रमाण पत्र, मूल निवास, आधार कार्ड, दो फोटो जरुर लावें । उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।

ट्रायल में आने वाले प्रतिभागियों को आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र की मूल प्रति व दो फोटो लाना अनिवार्य है, जिसे एसोसिएशन को दिखाना होगा। ट्रायल का समय सुंबह के 11 :00 बजे रखा गया है ताकि जनपद टिहरी के सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आने वाले खिलाड़ी भी ट्रायल स्थल पर पहुंच सके।

एसोसिएशन ने प्रतिभागियों को सलाह दी है कि ट्रायल में आने से पूर्व अपना वजन अवश्य करवा लें। क्योंकि बालक जूनियर वर्ग के लिए 70 kg से कम और बालिका जूनियर वर्ग में 65 किलोग्राम से कम वजन वाले खिलाड़ी ही प्रतिभाग कर पाएंगे। प्रतिभागियों की जन्म तिथि 30 नवंबर 2002 के बाद की होनी चाहिए।