जनपद टिहरी गढ़वाल Pahaadnews Team,

मिशन हौसला 1

जनपद टिहरी गढ़वाल में मिशन हौसला के तहत कोरोना संक्रमण के दौर में हाशिये पर स्थित गरीब, असहाय लोगों की मदद का सफर लगातार जारी है।
जिसके अंतर्गत श्रीमती तृप्ति भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद टिहरी गढ़वाल के निर्देशानुसार थाना प्रभारी हिंडोलाखाल द्वारा दो महिलाओं नंबर 1.श्रीमती कमला देवी पत्नी स्वर्गीय श्री हुकम सिंह पवार कोमा उम्र करीब 85 वर्ष एवं 2. श्रीमती दीपा देवी पत्नी स्वर्गीय श्री सुंदर सिंह चौहान की मदद राशन लेकर की गई।
उक्त दोनों ही महिलाएं ग्राम दुरोगी, थाना हिंडोलाखाल, जनपद टिहरी गढ़वाल की निवासी हैं और अत्यंत ही गरीब एवं वृद्ध हैं तथा घर पर अकेले ही निवास करती हैं, जिनकी आमदनी का जरिया भी नहीं जिस कारण कोरोना संक्रमण के चलते इनकी हालत और भी अधिक दयनीय हो गई है।

मिशन हौसला 2
श्रीकमल मोहन भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक कीर्तिनगर, टिहरी गढवाल को टेलीफोन से श्री जयकृष्ण पैन्यूली निवासी कीर्तिनगर द्वारा सूचना दी गई कि मेरे पिताजी श्रीदेवदत्त पैन्यूली उम्र ८५ वर्ष की तबीयत काफी खराब है, और सांस लेने में बहुत कठिनाई हो रही है। उनका ऑक्सीजन लेवल 54 पर आ गया है। इससे पहले मैं ओर मेरी पत्नी कोरोना पॉजिटिव आये थे संभवत: मेरे पिताजी भी कोरोना से संक्रमित है। हमने हर जगह से ऑक्सीजन सिलिंडर के बारे में पता कर लिया है लेकिन हमें कहीं से भी ऑक्सीजन सिलिंडर नही मिल पा रहा है।

   इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा  श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के निर्देशानुसार जनपद में प्रारम्भ किये गये मिशन हौसला के अन्तर्गत कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को तत्काल  मदद पहुंचाने के दृष्टिगत थाने पर ऐसी आकस्मिक परिस्थितियों के दृष्टिगत पूर्व से रखे  ऑक्सीजन सिलिंडरों में से 01 ऑक्सीजन सिलिंडर को पीड़ित के घर पर उपलब्ध कराकर पीडित परिवार को अविलंब राहत पहुंचायी गयी। 
  पुलिस द्वारा इस महामारी के दौरान की गई उक्त कार्यवाही की स्थानीय व्यक्तियों व पीड़ित परिवार द्वारा भूरि-भूरि प्रंशसा की गई।