टिहरी, PAHAAD NEWS TEAM

मंगलवार को टिहरी झील घूमने आए देहरादून के पर्यटकों का पर्स छीनकर स्कूटी से फरार हुए दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है. पूछताछ में अन्य जगहों पर भी चोरी की कोशिश का खुलासा हुआ है।

नई टिहरी के एसएचओ कमल मोहन भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को देहरादून से टिहरी झील देखने पहुंची भावना क्षेत्री की पत्नी अमरीश क्षेत्री ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. बताया कि वह अपनी सहेली डॉ. कृति जैन के साथ टिहरी झील के आसपास घूम रहे थे. इस दौरान वह फोटोग्राफी भी कर रहे थे कि तभी झपट्टा मारकर स्कूटी सवार दो लोग पर्स लूटकर ले गए । एसएसपी नवनीत भुल्लर के निर्देश पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है. पुलिस ने जांच के बाद टिहरी के बुडोगी गांव निवासी 19 वर्षीय अंशुमान रमोला पुत्र सुभाष चंद्र रमोला और टिहरी के लामकोट निवासी 25 वर्षीय जसवंत सिंह पंवार पुत्र विशन सिंह पंवार को गिरफ्तार किया. उनके पास से लूटे गए दोनों पर्स और उसमें रखे 15550 रुपये के साथ ही पहचान पत्र भी बरामद कर लिया गया है. वारदात में प्रयुक्त स्कूटी बरामद कर ली गई है। तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 356 व 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। एसएसपी ने बताया कि दोनों आरोपी नशे की हालत में इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते थे। सीसीटीवी फुटेज से आरोपी तक पहुंचने में अहम जानकारी मिली है।

उन्होंने बताया कि 14 फरवरी की रात सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया गया. इसके अलावा 15 फरवरी को उसने सामान लेने के बहाने नई टिहरी में एक दुकान पर जाने और आंख बचाकर दुकानदार के गले से 500 रुपये चोरी करने की बात भी स्वीकार की. आरोपियों की गिरफ्तारी में एसआई जितेंद्र कुमार, एसआई कविता, महेश पुरी व सुनील कुमार ने अहम भूमिका निभाई.

अभियुक्तगणों का विवरण

1:-अंशुमान रमोला पुत्र सुभाष चंद्र रमोला निवासी ग्राम बुड़ोगी पोस्ट पांगरखाल, टिहरी गढ़वाल (उम्र 19 वर्ष)
2:-जसवंत सिंह पंवार पुत्र बिशन सिंह पंवार निवासी ग्राम व पोस्ट लामकोट पट्टी मखलोगी, टिहरी गढ़वाल (उम्र 25 वर्ष)

बरामदगी

1:-ब्राउन रंग का लेडीज पर्स। पर्स के अंदर ₹12,500/- व वादिनी का पैन कार्ड।
2:-पीले रंग का लेडीज पर्स, जिसके भीतर ₹ 3,020/- और एक id कार्ड (डॉ कृति जैन)
3:-घटना में प्रयुक्त वाहन एक्टिवा नंबर UK14B-7579

पुलिस टीम

1:-Si जितेंद्र कुमार
2:-Si कविता बड़थ्वाल
3:-कां0 महेश पुरी
4:-कां0 सुनील कुमार।