टिहरी गढ़वाल , PAHAAD NEWS TEAM

प्रताप नगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने विधानसभा प्रतापनगर में शनिवार को विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी . इस दौरान ग्रामीणों ने भी विधायक के समक्ष अपने क्षेत्र की समस्याएं रखी. जो सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पशुपालन, बिजली और लघु सिंचाई संबंधित थी. ऐसे में विधायक ने सभी विभागों के अधिकारियों को इन समस्याओं के जल्द निस्तारण के आदेश दिए हैं.

जल संस्थान, जल निगम, वन विभाग, पर्यटन विभाग, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारियों संग वर्तमान में क्रियान्वित योजनाएं, उनकी स्थिति एवं भविष्य की कार्य योजना पर शनिवार, 07 मई 2022 को, प्रतापनगर के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रामगढ़ ( थौलधार) के हॉल में समीक्षा बैठक विधायक विक्रम सिंह नेगी की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी ।

प्रताप नगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने बैठक के बाद कहा प्रतापनगर विधानसभा के ब्लॉक यूनिट रामगढ़ के गांवों में क्रियान्वित योजनाओं, भविष्य की कार्ययोजना पर सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों से विभिन्न पहलुओं पर वार्ता हुई है । समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि हम जनता से जुड़े जनसमस्याओं को हल करने का प्रयास करते रहेंगे। सरकार से भी अपील करते हैं वर्षों से अधर में लटकी योजनाओं एवं कार्यों को शीघ्र पूरा करने में मदद करें।बैठक में मुख्यत पेयजल आपूर्ति दुरुस्त, स्वास्थ्य सुविधाओं, वानाग्नी रोकने, जंगली जानवरों से सुरक्षा, पॉलीटेक्निक कॉलेज कांडिखाल के भवन निर्माण की सुस्त गति, बेरगनी से नैखवान, गुनोगी से नैलबागी, रामगंव झुल्क सड़कों के निर्माण, राजकीय स्कूलों के पठन पाठन संबधी, विद्युत आपूर्ति सहित तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई।

बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी गण एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भरत बुटोला, ब्लॉक अध्यक्ष मान सिंह रौतेला, प्रदेश महामंत्री नरेंद्र राणा, प्रदेश सचिव कुलदीप पंवार, जिला उपाध्यक्ष दिनेश कृशाली, जिलाध्यक्ष शक्ति जोशी, ज्येष्ठ उपप्रमुख महावीर रमोला, वरिष्ठ नेता विजयपाल नेगी, पू जिल पंच अनिल राणा, ब्लॉक महिला अध्यक्ष बिशला देवी, विजेंद्र रावत, नरेंद्र रावत, सुरेश राणा, गबर सिंह नेगी, मनीष कुकरेती, प्रधान विनोद रावत, प्रधान सुमेर सिंह, प्रधान दीपक दास, बलवीर कोहली, प्रधान पलियान, प्रधान बौर, प्रधान ओलनी, प्रधान सेमवाल गांव, क्षेत्र पंच सदस्य अर्जुन लाल, कांग्रेस के सम्मानित कार्यकर्ता आदि कई सम्मानित लोग मौजूद थे ।