टिहरी , PAHAAD NEWS TEAM

जौनपुर विकासखंड के गरखेत में स्थित एस. एफ. मेमोरियल स्कूल में एनुअल फंक्शन आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुभाष राणा अंतराष्ट्रीय कोच भारतीय पैरा शूटिंग टीम , कहकशां नसीम जी डी. एफ़. ओ मसूरी, राकेश रावत प्रदेश संयोजक कार्यलय रखरखाव एवम आधुनिकीकरण ने शिरकत की ।

स्कूल के एनुअल फंक्शन में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रस्तुतियां दी. जिसमें लोकनृत्य, देश भक्ति गीत, कविता, शिक्षाप्रद, नाटक आदि के माध्यम से उपस्थित मेहमानों तथा अभिभावकों का दिल जीत लिया . इस अवसर पर बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को पुरस्कार और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में विद्यालय संस्थापक राहुल शाह , दिलवर सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उनका शैक्षणिक मार्गदर्शन किया।

विद्यालय संस्थापक राहुल शाह , दिलवर सिंह के द्वारा 2016 से विद्यालय संचालित किया जा रहा है।शिक्षा के क्षेत्र में एस. एफ. मैमोरियल स्कूल बहुत ही बेहतर काम कर रहा है और लगातार अपने विद्यार्थियों को बेहतर भविष्य के लिए तैयार कर रहा है। पहाड़ी छेत्र में जिस प्रकार के सीमित साधन है उसके बाबजूद भी ये स्कूल अग्रणी बना हुआ है

विद्यालय से प्रतिवर्ष जवाहर नवोदय विद्यालय टिहरी गढ़वाल में छात्रों का चयन होता है। और कम शुल्क में आधुनिक शिक्षा प्रदान की जा रही है।विद्यालय के 40% छात्रों को स्वयं के व्यय से पढ़ाया जा रहा है।

इस अवसर पर सुबेदार वीरेंद्र गुसाईं, संतराम पंवार,खुशीराम, जनानन्द बिजल्वाण,सोबत गुसाईं, मनोज पंवार,हरिदास,अमित पंवार,नरेश पंवार, टीकम सिंह पंवार, चमनदास, त्रेपन सिंह, विक्रम रावत, भमोरिया शाह,राय सिंह, दिनेश रावत, बबलू घुसाईं, सिया कुमार, सूरज बिष्ट, दिनेश राणा, राजेश वर्मा, सुरेश गांववासी, दिनेश राणा, सुरेन्द्र रोंछैला, सुजान रावत, धीरज रावत,कमल रावत,सुरेश पंवार आदि मौजूद थे