टिहरी , PAHAAD NEWS TEAM

प्रखंड सभागार चंबा में आयोजित बैठक में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी जीसी चंद से सैनिक विश्राम गृह की जानकारी ली, इस संबंध में सैनिक कल्याण अधिकारी ने कहा कि नरेंद्र नगर सैनिक कल्याण विश्राम गृह बहुत पुराना हो गया है. . . इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने विश्राम गृह के जीर्णोद्धार का प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा।
इस अवसर पर कृषि विभाग की ओर से जामठी स्वायत्त सहकारिता ग्राम सठागड़ एवं हिम् विकास स्वायत्त सहकारिता ग्राम जड़पानी को 80 प्रतिशत अनुदान के तहत प्रमाण पत्र सहित ट्रैक्टर एवं बीज दिये गये।

बैठक में पीडी डीआरडीए प्रकाश रावत ने मुख्यमंत्री प्रवास रोकथाम योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय रूर्बन मिशन आदि की जानकारी दी. डीडीओ सुनील कुमार ने मनरेगा के तहत गत वर्ष 2021-22 की प्रगति और वित्तीय लक्ष्य वर्ष 2022-23 की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि टिहरी जिले में मनरेगा के तहत एक लाख 60 हजार 635 जॉब कार्ड धारक हैं, जिनमें से एक लाख 32 हजार 977 सक्रिय हैं. उन्होंने कहा कि कृषि, उद्यानिकी एवं मत्स्य पालन विभाग के साथ मिलकर काम किया जा रहा है. उन्होंने मेरा गांव मेरी सड़क योजना, अमृत सरोवर योजना, फोकस कार्य, आजीविका संवर्धन और जल संरक्षण के तहत किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने जिले में मनरेगा के तहत किए जा रहे हर्बल, एरोमेटिक, मेडिसिन प्लांटटेशन, मोरिंगा प्लांटेशन, रोजमेरी आदि की भी जानकारी दी. जिला बागवानी अधिकारी पीके त्यागी, मुख्य कृषि अधिकारी अभिलाषा भट्ट ने अपने-अपने विभागों की योजनाओं और प्रगति की जानकारी दी.

इस अवसर पर विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, सीडीओ नमामि बंसल, ब्लाक प्रमुख चम्बा शिवानी बिष्ट, जिलाध्यक्ष विनोद रतुड़ी सहित कैलाश पन्त, सूर्यचन्द्र सिंह चौहान, उपजिलाधिकारी टिहरी अपूर्वा सिंह, सैनिक कल्याण अधिकारी जीएस चन्द , क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों सहित विभिन्न स्वयं सहायता समुह के अधिकारी मौजूद रहे ।