टिहरी , पहाड़ न्यूज टीम

टिहरी नवनियुक्त जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने आज जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने औषधि केन्द्र, आकस्कि वार्ड आदि का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी नेअस्पताल में साफ सफाई एवं सम्पूर्ण व्यवस्थाओं को दुरस्त करने के निर्देश दिये, इसके पश्चात उन्होंने आकस्मिक वार्ड का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों से वार्ता कर इलाज के बारे में जानकारी ली, जिस पर मरीजों द्वारा बताया गया कि इलाज सही प्रकार से हो रहा है तथा दवा भी अस्पताल से उपलब्ध करायी जा रही है।

वहीं जिलाधिकारी ने चिकित्सको को निर्देशित किया कि मरीजों के इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही न हो इस पर विशेष ध्यान दिया जाये, अस्पताल में चिकित्सक समय से उपस्थित हो, साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे। उन्होंने कहा कि कोविड गाइडलाइन का अवश्य पालन कराये।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने 5,7 मरीजों का अल्ट्रासाउंड भी किया । नवनियुक्त जिलाधिकारी महोदय ने अस्पताल के आईसीयू ,वार्ड, ओपीडी ,वैक्सीन सेंटर, टेलीमेडिसिन/555 सेंटर का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अमित राय की भी अस्पताल की अच्छी व्यवस्था की सराहना भी की ओर मरीजों को बेहतर सुविधा एवं मिलके कार्य करने की भी जिलाधिकारी महोदय ने आदेशित किया।

मसूरी प्रतिभाओं को किया सम्मानित : भाजपा मसूरी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के पास हुए सभी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया