थराली : सरकार से रणकधार से वेदनी बुग्याल और बधाणगढ़ी तक रोपवे को जोड़ने की मांग चमोली के थराली से भाजपा विधायक भूपाल राम टम्टा ने की है. विधायक टम्टा ने थराली विकासखंड के ताल से ऐतिहासिक बधाणगढ़ी मंदिर तक रोपवे की भी मांग की है. इस मांग को लेकर विधायक ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को पत्र भी लिखा है।

विधायक भूपाल राम टम्टा का कहना है कि वेदनी बुग्याल धार्मिक भावनाओं से जुड़े हैं। ऐतिहासिक रजत यात्रा का प्रमुख पड़ाव है और पर्यटन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अगर सरकार रणकधार से वेदनी और ताल से थराली विधानसभा के बधाणगढ़ी तक रोपवे की मांग को पूरा करती है तो इन धार्मिक स्थलों को सुरक्षा के साथ-साथ पर्यटकों की संख्या में भी वृद्धि होगी.

साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा। बता दें कि लंबे समय से स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आम जनता द्वारा थराली विधानसभा के वेदनी और आली बुग्याल के साथ बधाणगढ़ी मंदिर को रोपवे से जोड़ने की मांग की जा रही है.