देहरादून, PAHAAD NEWS TEAM

देहरादून 15 अगस्त , आज स्वतंत्रता दिवस के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर कैबिनेट मंत्री एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने न्यू केंट रोड स्थित कैंप कार्यालय में ध्वजारोहण किया l इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं संग आजादी का पर्व मनाया व वीर शहीदों के बलिदान को याद किया l कैबिनेट मंत्री द्वारा उपस्थित कार्यकर्ताओं को मिष्ठान वितरित किया गया ।

कैबिनेट मंत्री ने समस्त देशवासियों एवं प्रदेश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत देश प्रधानमंत्री मोदी जी के कुशल नेतृत्व में लगातार सफलता की ओर अग्रसर है । उन्होंने कहा कि हमें या आजादी कई वीरों और वीरांगनाओं के बलिदान से मिली है और भाजपा सरकार ने हमेशा ही वीर जवानों और वीरांगनाओं के सम्मान हेतु कई फैसले लिए हैं l उन्होंने कहा कि देश की सेना को पहले गोली चलाने की इजाजत नहीं थी लेकिन 2014 के बाद जब से भाजपा सरकार सत्ता में आई है, अगर वहां से एक गोली आती है तो हमारे यहां से हजार गोलियों द्वारा उसका करारा जवाब दिया जाता है l साथ ही उन्होंने कहां की भाजपा सरकार द्वारा सैनिकों हेतु कई कल्याणकारी योजनाएं लाई गई है, चाहे वह वन रैंक वन पेंशन हो, चाहे वह प्रधानमंत्री मोदी जी के ड्रीम प्रोजेक्ट सैन्यधाम हो , चाहे वह वर्ल्ड वॉर के पेंशनधारियों के पेंशन में बढ़ोतरी हो, चाहे शहीद के परिवार वालों को रोजगार की व्यवस्था हो, केंद्र प्रदेश की भाजपा सरकार ने हमेशा ही सैनिकों के हितों में कार्य किया है ।