गोपेश्वर : जिले की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिये सड़क संबंधित विभागों की बैठक जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने ली. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को 30 जून तक सड़कों को गड्ढा मुक्त करने और टेंडर नहीं किए जाने के कारणों का विश्लेषण करते हुए एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। साथ ही उच्चाधिकारियों को लगातार भौतिक सत्यापन करने को कहा।
साथ ही सभी एसडीएम को सड़कों का भौतिक सत्यापन गुणवत्ता के साथ कराने के निर्देश दिए। वहीं बैठक में अनुपस्थिति पर कार्रवाई पीएमजेएसवाई को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया।
उधर, अतिरिक्त जिलाधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी सहित पीडब्ल्यूडी, बीआरओ एनएच के अधिकारी मौजूद रहे।
उप जिला अधिकारी ने किया नगर पालिका का औचक निरीक्षण ,कर्मचारियों को लगाई फटकार


Recent Comments