हाल ही में उत्तराखंड के निजाम बदलते ही शुरू हुआ खेल जमीन कब्जाई का।

उत्तराखंड को अलग राज्य बनते ही कुछ मंत्रियों और भूमाफियाओं की तो जैसे चांदी हो गयी हो। ऐसा ही एक कब्जाई का मामला कुछ लोगों द्वारा सामने लाया गया है। एकता विहार, सहस्त्रधारा रोड, में खुलेआम नगर निगम की जमीन पर जेसीबी चलाकर कब्जाई और खुले आम एकता विहार कॉलोनी में गोल्डन फारेस्ट की जमीनों को कब्जाना और अवैधानिक तरीके से बेचा जा रहा है।

इस गतिविधियों में आम मंत्री लोग और उनके गुर्गे शामिल है, उत्तराखंड सरकार में मुख्यमंत्री बदलते ही ये सिलसिला फिर बढ़ता जा रहा है। ये कहना मुश्किल है की सरकार को इस मामले की जानकारी है की नहीं, लेकिन ये मामला बेहद गंभीर है। देखना ये है की उत्तराखंड की राजधानी में ये अनैतिक गतिविधि पर लगाम लगता है की नहीं।

इसकी कुछ जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से भी मिली है।