कैम्पटी से वीरेंदर वर्मा की रिपोर्ट :

कैम्पटी/ टिहरी जनपद के विकासखण्ड जौनपुर के अंतर्गत प्रसिद्ध पर्यटक स्थल कैम्पटीफाल व कैम्पटी में पानी की समस्या को लेकर लगातार चल रहा धरना प्रदर्शन आज 12वें दिन समाप्त कर दिया है। पिछले काफी दिनों से यहाँ के क्षेत्र वासी आंदोलन कर रहे थे। मसूरी यमुना पंपिंग योजना से पेयजल का काम भी रुकवा दिया गया था। क्षेत्र के लोगो ने इस आंदोलन में बढ़ चढ़ के भाग लिया और अपने मांगो को मनवाने के लिए रात दिन लगे रहे, जिसका परिणाम आज सभी क्षेत्र के लोगो को मिला।

आपको बता दें कि तीन दिन पहले इस समस्या को लेकर पूर्व मंत्री नारायण सिंह राणा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल द्वारा अधिकारियों से देहरादून में वार्ता की गई जिसको लेकर पेयजल निगम के मुख्य अभियंता गढ़वाल श्री पंत के साथ साथ विभाग के कई अधिकारी, उप जिलाधिकारी रविंद्र जुवांठा, पूर्व विधायक महावीर रांगड, भाजपा नेता राजेश नौटियाल, प्रधान संगठन अध्यक्ष सुंदर सिंह रावत के साथ-साथ अनेक स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी कैम्पटी में चल रहे पानी की माँग को लेकर ग्रामीणों को 35 दिन का आश्वासन देकर कहा कि जल्द से जल्द कैम्पटी में पानी की समस्या को लेकर कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। जिसमें यहाँ की जनता को पानी की समस्या से निजात मिलेगा आपको बता दें कि लम्बे समय से क्षेत्र की जनता लगातार माँग कर रही थी कि मसूरी यमुना पंपिंग योजना से पेयजल की आपूर्ति करवाई जाए जिसको लेकर क्षेत्रवासियों ने पेयजल की लाइन का कार्य भी बंद करवा रखा था व लगातार शासन प्रशासन से जल की आपूर्ति की माँग की जा रही थी। जिसने आज विभाग ने सहमति जताकर कहा कि जल्द से जल्द ग्रामीणों की माँग को लेकर जल्द डीपीआर तैयार कर कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। इसके साथ-साथ इस समस्या को लेकर पूर्व मंत्री नारायण सिंह राणा,धनोल्टी के विधायक प्रीतम पंवार, भाजपा नेता राजेश नौटियाल,मसूरी नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, डॉ वीरेंद्र रावत, के साथ-साथ अनेक स्थानीय पूर्व एवं वर्तमान जनप्रतिनिधियों का समर्थन भी मिला।


इस दौरान अधीक्षण अभियंता सुभाष चंद्र, हेमचंद्र जोशी अधिशासी अभियंता, बीपी रतूड़ी सहायक अभियंता, मान सिंह रावत अवर सहायक अभियंता, डॉ० पूरन चंद जोशी सामाजिक प्रबंधक विशेषज्ञ नमामि गंगे योजना उत्तराखण्ड,कैम्पटी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सूरत सिंह पंवार, एडवोकेट हुकम सिंह रावत, जयपाल राणा, कनिष्ट प्रमुख समीर पंवार, जिला पंचायत सदस्य कविता रौछेला, क्षेत्र पंचायत सदस्य मीनाक्षी चौहान, पूर्व प्रधान महिपाल सजवाण, किशन सिंह पंवार, सबल सिंह राणा, ग्राम प्रधान विजेन्द्र पंवार, सुरेश सजवाण, रैपाल सिंह राणा टिक्कम सिंह पूर्व प्रधान विनीता पंवार, हुकम पंवार, कमल रावत, खजान सिंह सजवाण, भरत पंवार, राकेश रावत, मुकेश पंवार,मोहन भण्डारी, राजपाल बर्तवाल,आदि के साथ-साथ अनेक जनप्रतिनिधि एवं मातृशक्ति मौजूद रही।