देहरादून: पूर्व सीएम हरीश रावत का दर्द एक बार फिर छलका है. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले हरीश रावत ने उत्तराखंड कांग्रेस से अनोखी मांग की है. कांग्रेस में चल रहे विवाद पर पूर्व सीएम हरीश ने भी अपनी सफाई दी है. मंगलवार को लोकसभा चुनाव लड़ने के मुद्दे पर कांग्रेस में पैदा हुए विवाद पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने माफी मांगी है.

आहत हरीश ने कहा कि सभी गलतियां अपने नाम दर्ज होनी चाहिए और सभी अच्छी चीजें दूसरों के नाम दर्ज होनी चाहिए। पूर्व में रावत ने प्रीतम सिंह के लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा पर परोक्ष रूप से सवाल उठाया था। प्रीतम की ओर से भी जोरदार जवाबी हमला सामने आया। उक्त मामले के मीडिया में चर्चा में आने के बाद अब रावत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर सफाई दी है.

पोस्ट में रावत ने लिखा कि उनके बयान से किसी का दिल आहत हुआ है और अगर कोई प्रतिक्रिया हुई हो तो वह माफी मांगते हैं। बयान के पीछे का मकसद बताते हुए उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि पार्टी नेताओं की नाराजगी खबर न बने, इसलिए बेहतर होगा कि चुनाव लड़ने या न करने का फैसला आलाकमान पर छोड़ दें.

हरीश ने कहा कि 2002 के चुनाव में प्रत्याशी चयन के बाद से कई गलतियां करने के बाद भी वह पार्टी में बने रहे. रावत ने लिखा कि जो भी अच्छी चीजें हों वो दूसरों के नाम से लिखी जाएं, जो भी गलतियां हों वो मेरे नाम दर्ज हों. अंत में, एक ऐसा नाम होना चाहिए जिस पर गलतियों की जिम्मेदारी रखी जा सके।