उत्तराखंड के राजकीय ठेकेदार बंधुओं की विशाल जीत हुई है। पिछले पच्चीस दिन से आंदोलनरत प्रदेश के ठेकेदार पांच गुना राॅयलटी थोपे जाने से पीड़ित थे। और सरकार से गुहार लगा रहे थे।कि हम सरकार की रीढ़ की हड्डी हैं। हमारे ऊपर अन्याय का बोझ मत लादो। आज सरकार ने ठेकेदारों की बात सुनी, और हमारे हक़ में फैसला सुनाया, ये उत्तराखंड के ठेकेदारों की ऐतिहासिक जीत है।

हम देहरादून ठेकेदार संघ सर्व प्रथम माननीय मुख्यमंत्री जी एवं मंत्री गण, विधायक गण, और विभागीय अधिकारियों का जिन्होंने हमारा उचित मार्गदर्शन किया,और साथ ही हमारे साथीगण, मिडिया बंधुओं का कोटि कोटि, धन्यवाद, साधुवाद करते हैं। अनेकता में ही एकता है।उत्तराखंड के हमारे सभी प्रयास रत साथियों का हिद्रय की गहराइयों से स्वागत है अभिनंदन है। ठेकेदार संघ आप सब का आभारी रहेगा।

पूरी बात ये थी ठेकेदारों ने कहा था कि निर्माण कार्य में रॉयल्टी कम होने या मिस होने पर पांच गुना कटौती का जीओ जारी किया था । उन्होंने इसका विरोध करते हुए जीओ वापस लेने की मांग की थी । वक्ताओं ने कहा कि इस जीओ से ठेकेदारों का उत्पीड़न होना तय था । जिसे सरकार ने मान लिया है।