देहरादून, 23 अप्रैल 2021, राज्य सरकार द्वारा 18 से 45 वर्ष के लगभग 50 लाख राज्यवासियों को कोविड वैक्सीन निशुल्क लगाने के निर्णय का स्वागत करते हुए सैनिक कल्याण, औद्योगिक विकास, एम0एस0एम0ई0 तथा खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गणेश जोशी द्वारा मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का धन्यवाद किया है।      

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में विकराल रूप ले रही कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत मा0 मुख्यमंत्री जी स्वयं कोविड चिकित्सा उपायों का मुल्यांकन कर रहे हैं। वह प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा दिए गए सूत्र वाक्य ‘‘टी3’’ अर्थात ‘‘टेस्ट, ट्रीट एण्ड ट्रैक’’ पर कार्य करते हुए राज्य के 50 लाख से अधिक की युवा आबादी के लिए मुफ्त में कोविड वैक्सिनेशन करने का निर्णय लिया है। राज्य द्वारा इस हेतु आने वाले 400 करोड़ के व्यय की व्यस्था अपने संसाधनों से कर रही है। कहा कि सरकार के लिए प्रदेशवासियों के बेहतर स्वास्थ्य से अमूल्य कुछ भी नहीं है इसलिए वर्तमान कोविड महामारी के दौरान सरकार नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं, टीकाकरण, जांच सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए युद्धस्तर पर कार्य कर रही है।