ऊधम सिंह नगर के थाना पन्तनगर क्षेत्र में एक कार को तमंचे के बल पर लूटने का मामला सामने आया है। पीड़ित कार मालिक की सूचना पर पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है। वहीं, पुलिस अधिकारी जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रहे है। 
पन्तनगर थाना क्षेत्र के नगला बाईपास के पास देर रात अज्ञात तीन बदमाशों ने एक कार लूट को अंजाम देते हुए कार मालिक को बाँध कर रास्ते के किनारे फेंक दिया। देर रात बमुश्किल कार मालिक द्वारा कपड़ा खोल कर अपने को आजाद करा कर घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुँची पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है। पीड़ित महेंद्र प्रताप निवासी बरेली, उत्तर प्रदेश ने बताया कि वह अपने दोस्त और उसकी पत्नी को छोड़ने के लिए कार से बागेश्वर गया हुआ था। शाम को वह वापस बरेली के लिए आने लगा। रात साढ़े 10 बजे के आसपास वह पंतनगर, नगला में पहुंचा। इस दौरान उसने नगला बाईपास के पास बन्द ढाबे के पास अपनी कार पार्क की और आराम करने लगा। कुछ देर बाद तीन युवक वहां पहुंचे और कार का दरवाजा खोल कर तमंचा सर पर लगा कर कार को पहले किच्छा पुलभट्टा तक ले गए। बाद में उसे उसी की कमीज से बांध कर रास्ते किनारे फेंक दिया। वहीं, पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप कर न्याय की गुहार लगाई है। घटना की सूचना पर एसपी सिटी ममता बोहरा ने घटना स्थल का निरीक्षण कर थाना पुलिस को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। वहीं, थाना पुलिस की एक टीम किच्छा रोड स्थित सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने बताया कि तमंचे के बल पर वाहन लूटने की सूचना पुलिस को मिली थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है। जाँच के दौरान पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।