टिहरी गढ़वाल : उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के तहत नगर पंचायत गजा में पुलिस चौकी का उद्घाटन करते हुए कहा कि समय बदल रहा है और साइबर अपराध को रोकने और उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस व्यवस्था के तहत पुलिस थानों और चौकियों का होना जरूरी है ।

उन्होंने कहा कि पुलिस के पास नेटवर्क की सुविधा होने से अपराधियों तक पहुंचना आसान हो जाता है। कहा कि गाजा नगर पंचायत आगे नगर पालिका के रूप में विकसित होगी और यह पुलिस चौकी विकास कार्यों में भी जरूरी है।

उद्घाटन के अवसर पर जिला टिहरी के पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने कहा कि अपराध मुक्त समाज बनाने में सभी की भूमिका अहम है और मित्र पुलिस जनहित में सदैव सहयोगी है. नगर पंचायत गज अध्यक्ष श्रीमती मीना खाती ने कहा कि पुलिस चौकी खुलने से सुरक्षा सुनिश्चित होगी. की भावना बढ़ेगी। उन्होंने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए निरंतर प्रयासरत हैं.

इस मौके पर राजेन्द्र सिंह भंडारी प्रमुख फकोट ,बीर सिंह रावत अध्यक्ष मंडी समिति नरेन्द्र नगर, श्रीमती शिवानी विष्ट प्रमुख चम्बा, विजेन्द्र दत्त डोभाल अपर पुलिस अधीक्षक, राजेन्द्र सिंह खाती, गजेन्द्र सिंह खाती, अरविंद उनियाल,रतन सिंह रावत ने भी सभा को संबोधित किया।

इस मौके पर रविन्द्र चमोली पुलिस क्षेत्राधिकारी नरेन्द्र नगर, नदीम अख्तर प्रभारी निरीक्षक ,दीपक सिंह रावत प्रभारी जाजल, नवीन नौटियाल रिपोर्टिंग पुलिस चौकी गजा, धनसिंह सजवाण, राजेश गैरोला, जोत सिंह असवाल, सुंदर रुडोला, ओमप्रकाश रुडोला, श्रीमति प्रियंका चौहान समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।