भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रच दिया है। करीब 41 साल बाद टीम इंडिया ने ओलंपिक में मेडल जीती है। इंडिया ने ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम किया है। भारतीय टीम ने इस मुकाबले में जर्मनी को 5-4 से मात दी है, शुरुआत में पिछड़ने के बाद इंडियन टीम ने शानदार वापसी की और मेडल अपने नाम कर लिया। भारतीय हॉकी एक बार फिर देश का नाम रोशन कर रही है। वही इस जीत से जहां एक ओर लोग काफी खुश है, तो वही देश के प्रधानमंत्री सहित तमाम बड़े-बड़े नेताओं द्वारा टीम को बधाई दी जा रही है जी हां इसी कड़ी में उत्तराखंड के खेल मंत्री अरविंद पांडे ने इस पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि भारतीय हॉकी टीम इसके लिए बधाई का पात्र है देश और प्रदेश के सभी लोग खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं उनका कहना है कि इसी तरह से भारतीय टीम लगातार बेहतर प्रदर्शन करती रहे जिसके लिए सभी प्रार्थना कर रहे।