Mussoorie, Uttarakhand

उत्तराखंड राज्य में इस मानसून के मौसम में पर्यटन पर बुरा प्रभाव पड़ा जैसे की इस बार उत्तराखंड और हिमाचल में आपदा की घटनाओं के बाद राज्यों में आने वाले सैलानियों की संख्या इन दिनों ना के बराबर नजर आ रही है. जिसके कारण होटल, रेस्टोरेंट और रिक्शा चालकों के सामने रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया है. मसूरी में भी ये ही हालात है।
मसूरी मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल बताते है की लोग अभी पहाड़ो पर कम आ रहे है, उत्तराखंड और हिमाचल में इस बार काफी आपदा की घटनाएं हुए है उसके कारण टूरिस्ट अभी कम आ रहा है। उन्होंने बताया की इस बार गर्मियो का सीजन भी ठीक से नही चला है। इसके कारण कही लोगो की सामने रोज़ी रोटी का संकट पैदा हो गया है। बहुत सारे लोगो ने होटल लीज पर ले रखे थे वो भी अब खली करके जा रहे है।

सबसे ज्यादा प्रवित यहाँ की रिक्शा चालाक हुए है, पर्यटको के ना आने से इस लोगो का रोज़ी रोटी काफी प्रवित हुई है। जैसा की आपको मालूम हो की मसूरी, केम्पटीफॉल, धनोल्टी आदि पूर्ण रूप से पर्यटन की ऊपर निर्भर है।
रिक्शा चालकों ने सरकार से राहत पैकेज की मांग की है।