कैम्पटी से वीरेंदर वर्मा की रिपोर्ट


कैम्पटी: नेचर विंटर कार्निवल कार्यक्रम के तहत टिहरी जिले के विकासखण्ड जौनपुर के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज म्याणी के छात्र छात्राओं को अनेक स्टोन पेंटिंग एवं लीफ पेंटिंग करवाई गई साथ ही पर्यावरण के प्रति सजग रहने के लिए नाटक एवं अन्य जागरूकता के कार्यक्रम भी आयोजित किए गये। आपको बता दें कि वन प्रभाग मसूरी के भद्रीगाड रेंज द्वारा आयोजित सात दिवसीय विंटर नेचर कार्निवाल का एक कैंप सैंदूल गाँव में चल रहा है उसी क्रम में आयोजक टीम राजकीय इंटर कॉलेज म्याणी भी बच्चों के बीच अनेक जानकारियों लेकर आई और कार्यक्रम आयोजित किए।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रजापति नौटियाल ने सभी लोगों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम के संयोजक वन क्षेत्राधिकारी मेधावी कीर्ति द्वारा विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को इकोसिस्टम एवं पर्यावरण तथा वनों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इको क्लब के सहयोग से विद्यालय में तितलियों को आकर्षित करने के लिए एवं उन्हें संरक्षित करने के लिए बटरफ्लाई तालाब टैंक विकसित किया जाएगा। रेंज अधिकारी मेधावी कीर्ति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र के छात्र-छात्राओं में युवाओं में विशेष रूचि उत्पन्न हो रही है और व वनों के बारे में इको सिस्टम के बारे में पेड़ पौधों के बारे में अनेक जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।कार्यक्रम का टाइटल शब्द हकूना मटाटा जिसका अर्थ है खुश रहो मस्त रहो छात्र छात्राओं के लिए विशेष आकर्षक एवं चर्चित हो रहा है इस प्रकार के कार्यक्रम से जहां एक और क्षेत्र के लोग अपनी संस्कृति को बचाने के प्रति जागरूक होंगे वहीं दूसरी ओर क्षेत्र में उपलब्ध अनेक पर्यटन के लिहाज से पर्यटक स्थल भी विकसित किए जाएंगे इस क्षेत्र में नागटिब्बा,पत्थरखोल नाग देवता का मंदिर, महासू देवता का मंदिर आदि अनेक स्थान है जहां पर्यटक आते रहते हैं उन्हें और विकसित करने की आवश्यकता है।