विकास नगर :

पिछले काफी समय से लखवाड़ व्यासी बांध से प्रभावित बेरोज़गार रोज़गार की मांग करते आ रहे है, जब निगम की ओर से कोई सकरात्मक
जबाब नहीं आया तो बेरोज़गारो का सबर का बांध टूट गया और कल सेकड़ो बेरोज़गार डैम साइड पर पहुंच कर काम रुकवा दिया, जिससे की
निगम की अधकारियों में हड़कम मच गया, निगम के अधिकारी पुलिस फाॅर्स के साथ डैम साइड पर पहुंचे और काम सुरु करवा दिया इससे युवा बेरोज़गार और भड़क गये उन्होने दुबारे से काम बंद करवा दिया और वही पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए।

बेरोज़गारो की मांग है की लखवाड़ व्यासी बांध से प्रभावित परिवारों को रोज़गार दिया जाय और समिति की अध्यक्ष संदीप कहते है की
हम काफी समय से मांग कर रहे है की बांध से प्रभावित हर परिवार से एक व्यक्ति को स्थाई रोजगार दिया जाय पर निगम के काने में जूं तक नही रेंगती, जिसके कारण बेरोज़गारो में आक्रोश भड़क उठा और वो डैम साइड पर काम बंद करवाने पहुँच गए।

इससे पहले भी समिति कई बार निगम और प्रसाशन को नौकरी के बारे में ज्ञापन दे चुके है पर निगम इस पर कोई करवाई करने के लिए तैयार ही नही है,

जैसा की आप सभी को विदित है लखवाड़ बहुउद्देश्यीय परियोजना से 300 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। इसके जलाशय में 33 करोड़ घन मीटर जल से उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली में सिंचाई और पीने के जल की आपूर्ति की जानी है।