देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM

सरकारी मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में 150 एमबीबीएस और पीजी कोर्स वाले मेडिकल कॉलेज की जरूरत को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय मानकों के अनुरूप नए पदों के सृजन को लेकर आदेश जारी कर दिए हैं.

उत्तराखंड सरकार को 150 एमबीबीएस सीटों और पीजी पाठ्यक्रमों के साथ शिक्षण अस्पताल के संचालन के लिए एनएमसी के मानदंडों का पालन करते हुए, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सरकारी आयुर्विज्ञान और अनुसंधान संस्थान, श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में 30 प्रतिशत अतिरिक्त पदों के सृजन की आवश्यकता थी। जिसके चलते राज्य सरकार ने गुरुवार को 28 फरवरी 2022 तक की सीमा के साथ 122 अतिरिक्त पदों के सृजन के लिए राज्यपाल द्वारा मंजूरी दे दी है.

आपको बता दें कि मेडिकल कॉलेज के लिए स्वीकृत इन पदों पर वर्षवार पदस्थापन एनएमसी के नियमानुसार एवं शासन की अनुमति के अनुसार आवश्यकतानुसार किया जायेगा. साथ ही इन पदों पर नियुक्त संबंधित सेवा नियमावली एवं आरक्षण के अलावा शासन द्वारा समय-समय पर संशोधित तत्कालीन नीति एवं आदेशों के अनुसार कार्रवाई की जायेगी.

प्रोफेसर समेत फैकल्टी के पद

एनाटामी, फिजियोलाजी, बायोकैमिस्ट्री, पैथोलाजी, ब्लड बैंक, माइक्रोबायलाजी, फार्माकोलाजी, फारेेंसिक मेडिसिन, कम्युनिटी मेडिसिन, जनरल मेडिसिन, रेस्पीरेट्री मेडिसिन (टीबी एंड चेस्ट), डर्मेटोलाजी, साइकेट्री, पीडियाट्रिक्स, जनरल सर्जरी, आर्थोपेडिक्स, ओटोराईंगोलाजी (ईएनटी), आप्थलमोलाजी, आब्सटेट्रिक्स एंड गायनोलाजी, रेडियो डायग्नोसिस, रेडियोथैरेपी (आप्शनल), एनेस्थिसियोलाजी, डेंटिस्ट्री, इमरजेंसी मेडिसिन, फिजिकल मेडिसिन एंड रिहेब्लिटेशन।