बागेश्वर , PAHAAD NEWS TEAM

कांडा तहसील में स्वीकृत एएनएम प्रशिक्षण विद्यालय अब बागेश्वर तहसील में स्थानांतरित कर दिया गया है. ससोला-सिमकुना की जगह अब खोली गांव में यह स्कूल खोला जाएगा। बिजली, पानी और संपर्क रोड नहीं होने की बात कहकर प्रशासन ने इसे बागेश्वर तहसील में शिफ्ट कर दिया है. जिससे कांडा तहसील के लोग अब खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनके क्षेत्र की उपेक्षा की गई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

बता दें कि 2011 में कांडा तहसील के गांव ससोला में एएनएम ट्रेनिंग स्कूल स्वीकृत हुआ था. जिससे लोगों में खुशी का माहौल था। लोगों का मानना है कि स्कूल खुलने से क्षेत्र का विकास होगा, लेकिन लोगों का यह सपना अधूरा रह गया. अब ट्रेनिंग स्कूल ससोला के बजाए बागेश्वर तहसील के खोली गांव में बनने जा रहा है . इसके लिए सरकार ने 6 लाख 59 हजार की राशि व कार्यरत संस्था भी निर्धारित की है। प्रशासन ने कांडा में बिजली, पानी और संपर्क मार्ग नहीं होने की बात कहकर इसे शिफ्ट कर दिया है।

प्रशासन के इस फैसले से कांडा तहसील के लोगों में आक्रोश है. लोगों ने प्रशासन पर क्षेत्र की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। उन्होंने क्षेत्रीय विधायक से मामले की जांच के बाद पूर्व में चयनित स्थान पर स्कूल बनाने की मांग की है.