मसूरी , PAHAAD NEWS TEAM

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए रात्रि कर्फ्यू के बाद जिला प्रशासन ने अब सप्ताह में एक दिन सभी दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया है। मसूरी क्षेत्र में आज सभी दुकानें एवं व्यापारिक/व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे ।मसूरी क्षेत्र में प्रतिदिन रात्रि कर्फ्यू के अलावा मगलवार को दिन में भी सभी प्रतिष्ठानों को बंद रखा जाएगा।

आज जरूरी दुकानों को ही खुले रहने की इजाजत

मसूरी क्षेत्र में जरूरी दुकानों को ही खुले रहने की इजाजत दी गई है। इसमें दवा, राशन सामग्री, दूध, सब्जी, फल, विनिर्माण सामग्री, औद्योगिक प्रतिष्ठानों के साथ भोजनालय एवं रेस्टोरेंट को कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ खुला रखने की इजाजत होगी। भोजनालय एवं रेस्टोरेंट से जरूरी भोजन लोगों को घर ले जाने या प्रतिष्ठान द्वारा होम डिलीवरी करने की सुविधा उपलब्ध होगी। मसूरी में व्यापारिक प्रतिष्ठान सुबह आठ बजे से रात नौ बजे तक ही खुल सकेंगे जबकि साप्ताहिक बंदी का अनिवार्य रूप से पालन किया जाएगा। सरकार ने कोचिंग संस्थानों, शापिंग माल, सिनेमा हाल, जिम, सैलून, स्वीमिंग पुल, मनोरंजन पार्कों में क्षमता के 50 फीसदी लोगों की मौजूदगी रखने के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं। वहीं, शादी-समारोह में भी सिर्फ 50 मेहमानों की उपस्थिति रहेगी। इनके लिए भी कोविड नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य की गई है।जिम और 18 साल से उपर के विद्यार्थियों तथा अभ्यर्थियों को कोचिंग देने वाले संस्थानों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दी गई है. होटल और रेस्टोरेंट 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे, लेकिन वे रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक बंद रहेंगे. बार भी 50 क्षमता के साथ खुलेंगे.

सुबह 6.00 बजे से रात 10.00 बजे तक 50% बैठने की क्षमता के साथ

रेस्टोरेंट
बेकरी
बार
केफ़े
भोजनालय व धाबा
मैगी / मोमो / चाट / पकोड़े कार्नर
छोले कुल्चे

50% क्षमता के साथ खुलेंगे

सिनेमा घर
वॉटर पार्क
ऐडवेंचर पार्क

सुबह 8.00 बजे से रात 9.00 बजे तक

मिठाई की दुकान
दूध की डेरी
फल – सब्जी की दूकान
फूल की दुकान
मीट – मछली की दूकान
अण्डे की दुकान

18 वर्ष से अधिक सभी नागरिकों के लिये

50% क्षमता के साथ खुलेंगे
जिम
कोचिंग क्लास
खेल के मैदान

24 घन्टे खुलनें वाले प्रतिष्ठान

दवाई की दूकान
चश्मे की दुकान
पेट्रोल पंप
गैस एजेंसी
होटल
होम स्टे

कोई भी जानकारी व सहायता के लिए मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों से संपर्क करें ।

रजत अग्रवाल – 9897055999
जगजीत कुक्रेजा – 9719737456
नागेन्द्र उनियाल – 9557016977