देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM

स्वास्थ्य कार्यकर्ता संगठन से जुड़ी प्रदेश भर की आशा कार्यकर्ताओं ने 21 सूत्री मांगों को लेकर आज सचिवालय मार्च निकालने का ऐलान किया है. राज्य सरकार द्वारा लगातार हो रही उपेक्षा और बार-बार झूठे आश्वासनों से आशा कार्यकर्ता नाराज हैं.

संगठन महासचिव ललितेश विश्वकर्मा का कहना है कि आज सचिवालय दौरा ऐतिहासिक होगा. आज होने वाली इस रैली में सिर्फ आशा कार्यकर्ता ही हिस्सा लेंगी। उन्हीं से जुड़ी समस्याओं और मांगों को मनवाने का पूरा प्रयास किया जाएगा । उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय मजदूर संघ के स्थापना दिवस 23 जुलाई को कार्यालय पहुंचकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने उन्हें आश्वासन दिया था कि 31 जुलाई तक सीएम धामी से विचार-विमर्श कर सही मांगों को पूरा किया जाएगा. लेकिन सरकार उन्हें झूठा आश्वासन दे रही है. इससे आशा कार्यकर्ताओं में रोष है।

उन्होंने बताया कि आज सचिवालय मार्च के दौरान भारतीय मजदूर संघ के केंद्रीय और प्रांतीय पदाधिकारी भी शामिल होंगे. अपनी मांगों को लेकर आशा का प्रतिनिधिमंडल आज शाम मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मुलाकात करेगा। प्रदेश महासचिव ने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री जल्द ही उनकी मांगों का समाधान करेंगे.

सीएमओ कार्यालय में आशा कार्यकर्ताओं ने दिया धरना : वहीं सीटू से संबद्ध उत्तराखंड आशा कार्यकत्री कर्मचारी यूनियन की आशाओं की मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार और सीएमओ कार्यालय में धरना रविवार को भी जारी रहा . प्रदर्शन के दौरान आशा ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान सीटू महामंत्री लेखराज, एसएफआई के प्रांतीय अध्यक्ष नितिन मलेथा आदि ने आशाओं के धरने पर पहुंचकर उनके आंदोलन का समर्थन किया.