देहरादून, PAHAAD NEWS TEAM

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव-2022 नजदीक है. वहीं, उत्तराखंड में भी ओमीक्रोन ने दस्तक दे दी है। ऐसे में कोरोना प्रोटोकॉल के चलते इस बार चुनाव के लिए अतिरिक्त पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे. इन मतदान केंद्रों की सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग को पहले के मुकाबले 3 हजार से ज्यादा फोर्स की जरूरत पड़ सकती है.

इस विधानसभा चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किस तरह की तैयारियों का खाका तैयार करना हैं और इसकी पूरी रिपोर्ट 24 दिसंबर को मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा के सामने रखनी है , इस संबंध में आज 23 दिसंबर की शाम पुलिस मुख्यालय में राज्य भर के पुलिस अधिकारियों के साथ डीजीपी अशोक कुमार के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक होगी । इस दौरान चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी।

हालांकि हर बार की तरह चुनाव के दौरान अन्य राज्यों के केंद्रीय सुरक्षा बलों, पुलिस और होमगार्ड की कंपनी राज्य पुलिस को उपलब्ध रहेगी. इसके अलावा इस समय के कोविड-19 प्रोटोकॉल को देखते हुए अतिरिक्त 3 हजार फोर्स की मांग की जा सकती है।

फोर्स की आवश्यकता – 115 केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की मांग, 15 हजार से अधिक होमगार्ड की आवश्यकता, उत्तराखंड पुलिस बल को 10 हजार से अधिक जवानों की तैनाती करनी होगी.

24 दिसंबर को चुनावी सुरक्षा पर तैयार रिपोर्ट मुख्य चुनाव आयुक्त के समक्ष रखी जाएगी.

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के मुताबिक आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर 115 केंद्रीय बलों की एक कंपनी की आवश्यकता पड़ेगी. वहीं 15 हजार होमगार्ड की भी मांग होगी . हालांकि, इस बार कोविड प्रोटोकॉल के चलते अतिरिक्त मतदान केंद्रों की सुरक्षा के लिए अधिक बल की आवश्यकता होगी . जिसके लिए 24 दिसंबर 2021 को मुख्य चुनाव आयुक्त के साथ होने वाली बैठक में चर्चा की जाएगी .