देहरादून, PAHAAD NEWS TEAM

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 का शंखनाद हो चुका है. इसी कड़ी में सबसे पहले क्षेत्रीय दल उत्तराखंड क्रांति दल ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. फिलहाल यूकेडी ने 16 विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है (उत्तराखंड क्रांति दल ने उम्मीदवारों की सूची घोषित कर दी है)। यूकेडी के मुताबिक पलायन, बेरोजगारी, भूमि कानून जैसे मुद्दे उनके चुनावी एजेंडे में प्रमुख होंगे। इन मुद्दों पर यूकेडी जनता के बीच चुनावी ताल ठोकने जा रही है।

उत्तराखंड क्रांति दल यानी यूकेडी मान रही है कि साल 2017 के विधानसभा चुनाव में जहां उनकी पार्टी जीरो पर सिमट गई थी, लेकिन इस बार हम 2022 में बदलाव की लहर में कई सीटें जीतेंगे। यूकेडी अगले सप्ताह तक उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी कर सकता है। . बताया जा रहा है कि उत्तराखंड क्रांति दल राज्य की सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगा.

वहीं, उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के बाद यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने कहा कि राज्य के गठन को 21 साल हो गए हैं, लेकिन कांग्रेस और भाजपा ने राज्य के आंदोलनकारियों की भावनाओं के खिलाफ काम किया है. . नतीजतन, राज्य में बेरोजगारी, पलायन, महंगाई, स्थायी पूंजी और अब भूमि कानून जैसे मुद्दे भी जोर पकड़ रहे हैं।

ऐरी ने चुनाव भरते हुए कहा कि इस बार बदलाव की लहर में यूकेडी राज्य में कई सीटों पर जीत हासिल करेगी. यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी के मुताबिक पार्टी ने जिन 16 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है, वे उम्मीदवार पहले ही चुनाव लड़ चुके हैं और उनके पास चुनाव जीतने की ताकत भी है. ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि यूकेडी उम्मीदवार बीजेपी और कांग्रेस को कड़ी टक्कर देंगे.

उम्मीदवारों की दूसरी सूची के लिए चिंतन मंथन जारी: यूकेडी अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने कहा कि उनकी पार्टी के दूसरे चुनावी उम्मीदवारों की सूची जल्द ही जारी की जाएगी. दूसरी सूची के लिए जमीनी स्तर पर विचार-विमर्श के बाद पार्टी में बेहतर उम्मीदवारों की पहचान करने पर सहमति बन गई है.

यूकेडी से टिकट पाने वाले 16 उम्मीदवारों की सूची

  1. द्वाराहाट विधानसभा सीट से पुष्पेश त्रिपाठी
  2. देवप्रयाग विधानसभा सीट से दिवाकर भट्ट
  3. श्रीनगर विधानसभा सीट से मोहन काला
  4. धनौल्टी विधानसभा सीट से उषा पंवार
  5. लैंसडाउन विधानसभा सीट से एपी जुयाल
  6. अल्मोड़ा विधानसभा सीट से भानु प्रकाश जोशी
  7. काशीपुर विधानसभा से मनोज डोबरियाल
  8. यमकेश्वर सीट से शांति प्रसाद भट्ट
  9. केदारनाथ विधानसभा सीट से गजपाल सिंह रावत
  10. रामनगर विधानसभा सीट से अनिल डोभाल
  11. ऋषिकेश विधानसभा सीट से मोहन सिंह असवाल
  12. देहरादून कैंट विधानसभा सीट से अनिरुद्ध काला
  13. चौबट्टाखाल विधानसभा सीट से वीरेंद्र सिंह रावत
  14. टिहरी विधानसभा सीट से उर्मिला
  15. किच्छा विधानसभा सीट से जीवन सिंह नेगी
  16. डोईवाला विधानसभा सीट से शिव प्रसाद सेमवाल