हल्द्वानी , PAHAAD NEWS TEAM

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद प्रशासनिक अमला चुनाव की तैयारियों में लगा हुआ है. इसी क्रम में नैनीताल जिले की छह विधानसभा सीटों का कंट्रोल रूम एमबी पीजी डिग्री कॉलेज हल्द्वानी में बनाया गया है. इस कंट्रोल रूम में सीडीओ नैनीताल मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी की निगरानी कर रहे हैं. इसके साथ ही एमबीपीजी कॉलेज में चुनाव की तैयारियों में लगे सैकड़ों कर्मचारी व अधिकारी भी चुनावी तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं.

आपको बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है। ऐसे में सैकड़ों कर्मचारियों की चुनावी ड्यूटी लगाई गई है। नैनीताल में प्रशासन का दावा है कि 2022 के चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए आचार संहिता का सख्ती से पालन किया जाएगा। वहीं अखबार और टीवी के अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेक न्यूज पर भी कड़ी नजर रहेगी.

नैनीताल के सीडीओ संदीप तिवारी ने बताया कि सभी खबरों पर नजर रखी जाएगी. साथ ही इसकी जानकारी चुनाव आयोग को समय-समय पर प्रमुखता से दी जाएगी। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए पूरी सावधानी बरती जाएगी। वहीं ड्यूटी में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।