श्रीनगर , PAHAAD NEWS TEAM

पहाड़ों में बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. चमधार में बद्रीनाथ हाईवे सुबह से बंद है। लोक निर्माण विभाग इसे खोलने में पसीना बहा रहा है। गुरुवार को भी इसी स्थान पर 10 घंटे के लिए मार्ग बंद था। ऋषिकेश-बद्रीनाथ मार्ग पर वाहनों को डायवर्ट किया गया है।

चमधार में मात्र बोल्डर ही लोक निर्माण विभाग की परेशानी का सबब नहीं हैं, बल्कि इस जगह पर सड़क को थामे रखने वाला 25 मीटर का पुश्ता भी ढह गया है। लोक निर्माण विभाग के ठेकेदारों को भी इसे बनाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता बीएल मिश्रा ने बताया कि पहाड़ी से लगातार बोल्डर गिरने से पुश्ते के निर्माण में परेशानी आ रही है. उन्होंने बताया कि मार्ग को खोलने में अभी वक्त लग सकता है ।

वहीं, डिप्टी कलेक्टर रविद्र सिंह ने बताया कि मार्ग के बंद होने की स्थिति में यातायात खिर्सू-खेडाखाल के लिए डाइवर्ट किया गया है. उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग को सभी डेंजर जोन में मशीनें और कटर रखने के आदेश दे दिए गए हैं.