रामनगर , PAHAAD NEWS TEAM

कालाढूंगी में विभाग के खिलाफ गुस्सा देखने को मिल रहा है. इस नाले के बारे में ग्रामीणों ने संबंधित विभाग को पहले ही सूचित कर दिया था . लेकिन किसी भी अधिकारी की ओर से कोई नोटिस नहीं लिया गया। जिसके बाद अब ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक बंशीधर भगत को इसकी जानकारी दी है.

आपको बता दें कि कालाढूंगी विधानसभा के मैथीशाह नाला में फ्लाईओवर का काम चल रहा है. हल्द्वानी-रामनगर में मैथीशाह नाले में बारिश के दौरान कई घंटों तक पानी उफान पर आने से वाहन चालकों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ता था . जिस पर कालाढूंगी विधानसभा के स्थानीय विधायक बंशीधर भगत की पहल पर पिछले एक साल से इसका काम चल रहा है. वहीं अब ये मैथीशाह नाला जिम कॉर्बेट की नगरी कालाढूंगी के लिए अभिशाप साबित हो रहा है । इस नाले की गलत दिशा के कारण नाले के किनारे रहने वाले लोगों की जमीनों का कटाव लगातार हो रहा है. इससे पहले भी ग्रामीणों ने कार्यपालक अभियंता से मदद की गुहार लगाई थी. लेकिन उसके बाद भी कोई समाधान नहीं निकला। अब इसकी जानकारी ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक बंशीधर भगत को दी है.

ग्रामीणों का कहना है कि इस नाले से अब तक 20 सेंटीमीटर से ज्यादा जमीन कट चुकी है. लगातार बारिश जारी है। यह नाला उफान पर आ रहा है। जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है।

स्थानीय विधायक व कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने बताया कि जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल व अधिशासी अभियंता ने निरीक्षण किया है. बंशीधर भगत ने कहा कि यह बहुत गलत बात है और यह खुली चुनौती है. उसके बाद भी अधिकारियों का कहना है कि इससे और कोई नुकसान नहीं होगा. हम इसकी व्यवस्था करेंगे। वहीं बंशीधर भगत ने कहा कि आगे अधिकारियों को इस बारे में पता होना चाहिए और अपनी जिम्मेदारी को जानना चाहिए.