समग्र शिक्षा उत्तराखंड में भर्ती के लिए फर्जी आवेदन मांगे जाने का मामला सामने आया है। समग्र शिक्षा उत्तराखंड के अपर परियोजना निदेशक के मुताबिक हाल ही में इस तरह के बहुत प्रकरण सामने आ चुके हैं। सामने आए प्रकरण की साइबर सेल में लिखित शिकायत की जा चुकी है। अब शुक्रवार को किसी व्यक्ति ने समग्र शिक्षा कार्यालय में फोन कर बताया कि सर्व शिक्षा के तहत नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकला है।

अपर परियोजना निदेशक के मुताबिक समग्र शिक्षा उत्तराखंड का अभी ढांचा ही पास नहीं हुआ। ऐसे में समग्र शिक्षा के तहत समन्वयक के पदों पर नियुक्ति का सवाल ही नहीं होता। उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

वर्तमान में समग्र शिक्षा उत्तराखंड के नाम से एक फर्जी वेबसाइट samagrashiksha.org को संचालित किया जा रहा है। उक्त वेबसाइट पर शिक्षक भर्ती हेतु आवेदन प्रदर्शित हो रहा है. जिसमें 980 रुपए आवेदन शुल्क मांगा जा रहा है यह वेबसाइट पूरे तरीके से फर्जी है।

नोट : इस फर्जी वेबसाइट से सब दूर रहे।