देवीकोल , PAHAAD NEWS TEAM

मां भद्रकाली मंदिर देवीकोल में मूर्ति स्थापना प्राण प्रतिष्ठा एवं महायज्ञ 7 अक्टूबर 2021 दिन गुरूवार से 11 अक्टूबर दिन सोमवार तक करवाया जा रहा है। देविकोल मंदिर समिति के सोसायटी अध्यक्ष जोत सिंह रावत ने बताया कि यज्ञाचार्य पंडित देशराज बिजल्वाण , आचार्या कपिल सेमवाल ,पंडित दीपक नौटियाल ,पुजारी ब्रहमानन्द बिजल्वाण द्वारा मां भद्रकाली की नई मूर्ति स्थापना की जा रही है। उन्होंने बताया कि 7 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2021 तक यह पूजा पाठ का कार्यक्रम चलेगा | 7 अक्टूबर 2021 को सुबह 8 बजे से कलश यात्रा काण्डी से देवीकोल तक निकलेगी | गणेशादि जी का पूजन सुबह 10 बजे से होगा। आरती व भंडारे का कार्यक्रम 1 बजे से होगा । 8 और 9 अक्टूबर को सुबह गणेशादि जी का पूजन सुबह 10 बजे से होगा आरती व भंडारे का कार्यक्रम 1 बजे से होगा । भजन सध्या सांय 7 बजे से शुरू होगी। 10 अक्टूबर गणेशादि जी का पूजन सुबह 8 बजे से होगा और मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा सुबह 11 बजे से सुरु होगी। आरती व भंडारे का कार्यक्रम 1 बजे से होगा । विशाल भजन सध्या सांय 7 बजे से शुरू होगी। और 11 अक्टूबर को गणेशादि जी का पूजन सुबह 8 बजे से होगा। 10 अक्टूबर 2021 को मूर्तियों का प्राण प्रतिष्ठा होगी । पूर्णाहुति सुबह 11 बजे से होगी। विशाल भण्डारा का कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से शुरू होगा।

देविकोल मंदिर समिति ने बताया कि मंदिर में खंडित मूर्ति की जगह नई मूर्ति की स्थापना की जायेगी । नई मूर्ति स्थापना के अवसर पर 5 दिन के पूजा पाठ का कार्यक्रम रखा गया है। नवरात्रों में शुरू होगा और 7 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक यह पूजा पाठ का कार्यक्रम चलेगा |

देविकोल मंदिर समिति ने बताया कि क्षेत्र के सभी लोग काफी सहयोग कर रहे हैं वहां पर रहने और खाने पीने की व्यवस्था सारी रहेगी | यह भी कहा गया कि ये तीनों दिन माता भद्रकाली की विशेष रूप से भव्य पूजन और महाआरती की जाएगी। ये कार्यकर्म पुरे पांच दिन चेलगा और इसमें काफी भक्तगणों की आने के संभावना है। इसको देखते हुए माता के मंदिर में सारी वस्थाये पूरी कर ली गई है।

इससे पहले 19 .09 .2021 को देविकोल मंदिर समिति की एक बैठक अध्यक्ष जोत सिंह रावत की अध्यक्षता में संपन्न हुई थी ।जिसमे माँ भगवती माँ भद्रकाली आस्था देविकोल से जुड़े सम्मानित सिलवाड़ ,अटजुला के ग्रामीणवासिओ पूर्व एव वर्तमान जनप्रतिनिधियो , सामाजिक , राजनैतिक कार्यकर्ता , कर्मचारी, अधिकारी, भक्तजन इस बैठक में शामिल हुए थे । यह बैठक बंदर कोट अगलाड पुल बस्थाणी घार रावत होटल में हुई थी |

बैठक बहुत महत्वपूर्ण रहीं थी सभी व्यवस्थाओं को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई थी । सभी उपस्थित महानुभाव ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का विश्वास दिलाया है। सभी उपस्थित महानुभावों का समिति की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभारआप सबने अपना अमूल्य समय इस बैठक को सफल बनाने में दिया । क्षेत्र के प्रति आप समर्पित हैं। मां भगवती मां भद्रकाली से प्रार्थना करता हूं कि सभी लोगो पर अपनी कृपा व आशिर्वाद बनायें रखें।