टिहरी गढ़वाल , PAHAAD NEWS TEAM

टिहरी गढ़वाल से बड़ी खबर आ रही है। टिहरी जिला प्रशासन ने 3 मई तक जिले में तालाबंदी की घोषणा की है। इससे पहले देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, चंपावत में भी तालाबंदी की घोषणा की जा चुकी है। सभी जिलों के जिलाधिकारियों ने तालाबंदी की घोषणा की है। उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। टिहरी के जिला मजिस्ट्रेट ईवा आशीष श्रीवास्तव ने पूर्व में पारित आदेशों में संशोधन किया नरेन्द्रनगर, तहसील कीर्तिनगर (चौरास, दुगड्डा, बगवान, भल्लेगांव), तहसील देवप्रयाग (रणसोलीचार, हिण्डोलाखाल), तहसील जाखणीधार (अंजनीसैण), तहसील घनसाली (बूढाकेदार, पौखाल, दिनयखाल), तहसील कण्डीसौड़ (कण्डीसौड़ बाजार), तहसील धनोल्टी (धनोल्टी, कैम्प्टी, थत्यूड़) तथा तहसील नैनबाग (नैनबाग) ने कर्फ्यू का आदेश दिए है। कोरोना कर्फ्यू टिहरी गढ़वाल की उक्त तहसीलों में 03 मई 2021को सुबह 05 बजे तक रहेगा।

उत्तराखंड में कोरोनोवायरस के 151801 मामले

अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 4344
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 1859
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 4185
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 2793
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 51353
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 27229
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 18588
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 7707
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस – 3871
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 2877
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 6123
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 16343
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 4529