देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM

कोरोना की दूसरी लहर के व्यापक असर और तीसरी लहर के खौफ के बीच तीरथ सिंह रावत सरकार राज्य की जनता को बड़ी राहत देने जा रही है. राहत के इस पैकेज का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंचाया जाएगा। सभी राशन कार्ड धारकों को सस्ते खाद्यान्न और चीनी की सुविधा का लाभ लंबे समय तक जारी रखा जा सकता है। वहीं, ऑनलाइन पढ़ाई में बड़ी मदद के तौर पर स्कूली छात्रों को टैबलेट देने की योजना है।

पर्यटन और परिवहन व्यवसायियों को घाटे से उबरने के लिए रियायतें मिलेंगी। उपभोक्ताओं पर बिजली और पानी के बिल का बोझ कम होगा। स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में आम लोगों को सहूलियत देने के लिए सरकार के हाथ भी बढ़ेंगे। कोरोना की दूसरी लहर ने जनजीवन बुरी तरह प्रभावित किया है। राज्य के नागरिकों को हताशा और निराशा के दौर से उबरने के लिए जल्द ही कोविड राहत का पूरा पैकेज मिलेगा. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देश पर विभिन्न विभागों के स्तर पर व्यापक कवायद शुरू हो गई है. सरकार की योजना हर वर्ग को राहत के दायरे में लेने की है.

सस्ती खाद्य योजना आगे बढ़ेगी

राज्य में केंद्र की मदद से प्रधानमंत्री गरीब अन्न योजना का लाभ प्राथमिक और गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों को दिया जा रहा है. कोविड-19 के प्रभाव को देखते हुए गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वाले राज्य के 10 लाख से अधिक राशन कार्ड धारकों को सस्ते अनाज की मात्रा साढ़े सात किलो से बढ़ाकर 20 किलो कर दी गई है. अभी यह मदद जुलाई माह तक ही है। आने वाले महीनों में भी राशन कार्ड धारकों की मदद जारी रहेगी। साथ ही दो किलो चीनी रियायती दरों पर देने की योजना को भी आगे बढ़ाया जाएगा।

छात्र-छात्राओं के लिए टैबलेट

इसी तरह राज्य के उच्च माध्यमिक कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्रों को भी जरूरत के मुताबिक ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने में मदद के लिए टेबलेट देने का विचार चल रहा है.

बिजली-पानी के बिल हल्के होंगे

प्रदेश में बिजली और पानी के आम उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए बिलों का बोझ हल्का किया जाएगा। बिजली बिलों में सरचार्ज, विलंब शुल्क और पानी के मूल्य में कमी को लेकर कदम उठाने के संकेत हैं। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का कहना है कि प्रदेश सरकार कोरोना महामारी से बेहाल जनता को राहत देने के पक्ष में है।