देहरादून, PAHAAD NEWS TEAM

भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा कोरोना काल में जरूरतमंदों की मदद करता रहता है. कार्यकर्ता घर-घर जाकर मदद कर रहे हैं। मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष विधायक ऋतु खंडूड़ी ने मोर्चे की गतिविधियों की जानकारी लेते हुए सभी से अपने-अपने स्तर पर जन सहयोग की अपील की है.

बुधवार को हुई वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष महिला ऋतु खंडूड़ी भूषण ने की। जबकि, मुख्य वक्ता प्रदेश महासचिव राजेंद्र भंडारी थे। उन्होंने सभी जिलाध्यक्षों और कोविड-19 के जिलाध्यक्षों को जनसेवा का संकल्प दिलाया. कहा कि कोविड जैसी महामारी में जहां कोई घर से बाहर नहीं निकलना चाहता, ऐसे में भी महिला मोर्चा की सदस्य घर से बाहर निकलकर जरूरतमंदों की मदद कर रही हैं. जरूरतमंदों के लिए मास्क, साबुन, सैनिटाइजर, भोजन, राशन, ऑक्सीजन सिलेंडर, रक्त की व्यवस्था आदि की जा रही है। प्रदेश अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने बताया कि अब हर जिले में कम्युनिटी किचन की शुरुआत कर दी गई है। बैठक का संचालन राज्य के महामंत्री अनु कक्कड़ और मोहिनी पोखरिया ने किया. इस दौरान उपाध्यक्ष अनुराधा वालिया, कंचन ठाकुर, वंदना ठाकुर, बबीता सहोत्रा, महानगर महिला मोर्चा अध्यक्ष कमली भट्ट आदि उपस्थित रहीं।

कोरोना से जंग में मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं

कई लोग कोरोना से जंग में मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं. लंबे समय से जरूरतमंदों की सेवा कर रही गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा आढ़त बाजार के सहयोग के लिए अरदास समाज कल्याण संस्था, आस्क संस्था एवं अमाया सोशल सर्विस भी आगे आई हैं। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान सरदार गुरबख्श सिंह राजन ने बताया कि आस्क संस्था एवं अमाया सोशल सर्विस के प्रबंधकों ने ग्लूकोज, मिनिरल वाटर, पीपीई किट, एन-95 मास्क, सैनिटाइजर आदि जरूरतमंदों के लिए दिए हैं. सेवा के पूर्व महासचिव सेवा सिंह मठारू ने बताया कि सभा ये राहत सामग्री जरूरतमंदों तक पहुंचा रही है.