देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM

भाजपा प्रदेश कार्यालय से ई-संवाद वर्चुअल कार्यक्रम शुरू हो गया है. इस मौके पर बीजेपी अध्यक्ष मदन कौशिक के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर धामी भी मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान राज्य के युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गयी.

मंगलवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में ई-संवाद वर्चुअल बैठक शुरू हुई। उत्तराखंड में भाजपा प्रदेश के बूथ स्तरीय प्रबंधन को लेकर वर्चुअल बैठक हुई. कार्यक्रम में सीएम पुष्कर धामी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के साथ पार्टी के पदाधिकारी मौजूद थे. इस वर्चुअल बैठक में प्रदेश भर से बूथ प्रबंधन से जुड़े कई वरिष्ठ अधिकारी भी वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए. भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि प्रदेश में विकास की बढ़ती प्रगति के विषय पर वर्चुअल कार्यक्रम ‘विकास की बात- बूथ के साथ’ का आयोजन किया जा रहा है। बीजेपी का यह कार्यक्रम दो महीने तक चलेगा.

पार्टी अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि यह संवाद कार्यक्रम राज्य के 11,252 बूथों, 252 मंडलों और 14 जिलों में आयोजित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति तक पहुंचाना है. उन्होंने बताया कि आज उनके और मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई . वहीं यह कार्यक्रम पूरे एक महीने तक चलेगा, जिसमें सरकार और संगठन के सभी अधिकारी इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाएंगे.