देहरादून 16 मई, PAHAAD NEWS TEAM

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने बनबसा में पूर्व सैनिकों संग बैठक कर आगामी दिनो में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों एवं सभाओं की रूपरेखा तैयार की।

मंत्री ने कहा कि हम प्रत्येक पूर्व सैनिकों तक हमारी पहुँच हो, यह हमारी प्रार्थमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि पॉकेट के क्रमानुसार हम बैठकों एवं सभाओं में रहेंगे। मंत्री ने कहा कि बैठकों में पूर्व सैनिकों के साथ-साथ वीर नारिया, वीर माताओ को भी आमंत्रण दें। मंत्री ने कहा कि चम्पावत में पूर्व सैनिकों के साथ एक सिपाही के तौर पर कार्य करूँगा, क्यूँकि यहाँ सभी मेरे कप्तान हैं।

इस अवसर पर कैप्टन भवानी चंद, ज़िला पंचायत सदस्य पुष्कर कापडी, कैप्टन हरीश कापड़ी, मदन गहतोड़ी, मंडी अध्यक्ष नंदन सिंह कड़ायत आदि उपस्थित रहे।

मसूरी उत्‍तराखंड ब्रेकिंग न्यूज़ : व्यक्ति का शव गेस्ट हाउस में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला , मसूरी नौकरी की तलाश में आया था

मसूरी , PAHAAD NEWS TEAM

एक व्यक्ति का शव गेस्ट हाउस में मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस एसआई विनय शर्मा के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति 9 मई को मसूरी आया था और गेस्ट हाउस में रह रहा था. वह मसूरी में नौकरी की तलाश में था।

जानकारी के अनुसार बीती देर रात वह व्यक्ति अपने कमरे में गया था. आज सुबह जब सफाईकर्मी अपने कमरे में गया तो कमरा खुला था। सफाईकर्मी ने उसे बुलाया, लेकिन उसने कुछ हरकत नहीं की । जिसके बाद कर्मचारी ने गेस्ट हाउस संचालक को उक्त व्यक्ति के बारे में बताया। जब वह गेस्ट हाउस के कमरे में पहुंचा तो वह मृत पाया गया। जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।

मसूरी के एसआई विनय शर्मा ने बताया कि मृतक का नाम पूरन सिंह बिष्ट (उम्र 36 साल) था. वह अल्मोड़ा के रानीखेत एरोली के रहने वाले थे, लेकिन उन्हें आधार कार्ड कर्नाटक के बैंगलोर से मिला है। उन्होंने बताया कि पूरन सिंह बैंगलोर में शेफ का काम करता था और मसूरी में काम की तलाश में आया था।

कमरे से मिली शराब की बोतल : उन्होंने बताया कि कमरे से शराब की कुछ बोतलें भी बरामद हुई हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही पता चलेगा कि पूरन सिंह की मौत कैसे हुई। हत्या और आत्महत्या के एंगल से जांच की जा रही है। साथ ही मृतक के परिजनों से भी संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।