मसूरी 22 अक्टूबर, PAHAAD NEWS TEAM

मसूरी के झूलाघर में देश के गृहमंत्री अमित शाह के जन्म दिवस के अवसर पर मसूरी विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा 200 लोगों को कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें गरीब और जरूरतमंद लोगों को कंबल दिए गए।

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं देश के गृहमंत्री अमित शाह के जन्मदिन पर कंबल वितरण कार्यक्रम में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रदेश में आई भीषण आपदा के कारण अमित शाह का जन्म दिवस सादगी से मनाया जा रहा है। प्रदेश में आई आपदा को देखते हुए मिष्ठान वितरण व अन्य सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है, लेकिन मसूरी में पड़ रही भीषण ठंड के कारण गरीब और जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आई आपदा के बाद प्रधानमंत्री और गृहमंत्री लगातार मुख्यमंत्री से वार्ता कर रहे हैं और नजर बनाये हैं। इसी कड़ी में गृह मंत्री द्वारा आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा भी किया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि आपदा की इस घड़ी में केंद्र सरकार प्रदेश की पूरी मदद करेगी और आपदा प्रभावित लोगों को हरसंभव आर्थिक सहायता भी देने का आश्वासन दिया गया है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार का एक दल आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने आया है जो प्रदेश सरकार के अधिकारियों के साथ रिपोर्ट तैयार करेगा व उसके बाद प्रदेश सरकार को आर्थिक मदद की जायेगी व जिन लोगों का नुकसान हुआ है उसकी भरपाई करने का पूरा प्रयास करेगी।

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, महामंत्री कुशाल राणा, सभासद मदन मोहन शर्मा, अरविंद सेमवाल, अमित भटट, सपना शर्मा, अभिलाष, आदि उपस्थित रहे।