देहरादून, 29 अप्रैल,PAHAAD NEWS TEAM

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज ‘‘खेलो इंडिया’’ के तहत, ‘‘खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया’’ के तत्वधान में 30 अप्रैल से 3 मई तक दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम मे आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं के लिए राज्य की 40 प्लस तथा 50 प्लस (उम्र वाली) पुरुषों की फुटबाल टीम और एथलेटिक्स टीम के सदस्यों को पवेलियन ग्राउण्ड से हरी झण्ड़ी दिखा कर रवाना किया।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में फिटनेस और खेलों क़ो बढ़ावा देने के लिए ‘‘खेलो इंडिया, फिट इंडिया’’ का अभियान छेड़ा गया है। जो कि हर उम्र के लोगों और विशेषतौर से युवाओं क़ो अत्यधिक प्रेरित कर रहा है। इसी कड़ी मे सीनियर खिलाड़ियों के लिए ‘‘खेलो मास्टर्स, गेम्स’’ का आयोजन किया गया है। जिसमें पूर्व नेशनल, इंटरनेशनल और ओलिंपियन खिलाडी प्रतिभाग कर रहे हैं। आज हमने उत्तराखंड राज्य के तकरीबन 85 खिलाड़ियों के दल को अपनी शुभकामनाओं और जीत के जज्बे के साथ दिल्ली रवाना किया है।

खेलों मास्टर्स गेम्स ऑफ़ इंडिया के महासचिव शैलेन्द्र सिंह जो कि स्वयं पूर्व अतर्राष्ट्रीय खिलाडी रहे हैं, ने बताया कि इस खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन भारत केन्द्रीय खेल मंत्री, अनुराग ठाकुर करेंगे। इंटरनेशनल रेस्लर, ‘‘द ग्रेट खली’’ को इस प्रतियोगिता का ब्रैंड अम्बेसडर बनाया गया है।

इस अवसर पर पार्षद भूपेन्द्र कठैत, उत्तराखंड कोर्डिनेटर पंकज कनोजिया, उत्तराखंड स्पोर्ट्स मैनेजर/फिजियो संजीव कुमार अरोड़ा, असिस्टेंट मैनेजर विमल सिंह रावत, कोच कमल सिंह रावत, गोल कीपर कोच सुनील कुमार गुरुंग, असिस्टेंट कोच प्रदीप शर्मा, 50प्लस फुटबाल टीम के कप्तान, कमल सिंह रावत तथा 40प्लस फुटबाल टीम के कप्तान, मनोज नेगी तथा अन्य खिलाड़ी उपस्थित रहे।