देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में हरिद्वार जिले से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. झबरेड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर दो बार चुनाव लड़ चुके राजपाल बुधवार को अपने दर्जनों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए हैं। झबरेड़ा से बीजेपी के मौजूदा विधायक देशराज कर्णवाल के समर्थकों ने राजपाल को पार्टी में शामिल करने को लेकर काफी हंगामा किया.

राजपाल को हरिद्वार से भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शामिल किया है। उन्होंने देहरादून में भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में राजपाल और उनके समर्थकों का स्वागत किया. हालांकि इस दौरान झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल के समर्थक जितेंद्र सैनी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए.

उन्होंने राजपाल के भाजपा में शामिल होने का विरोध किया। जितेंद्र सैनी ने खुद को रुड़की भाजपा का मीडिया प्रभारी बताया। हालांकि पार्टी के बड़े नेताओं ने भी उन्हें शांत करने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने और हंगामा करते रहे.

राजपाल के बीजेपी में शामिल होने पर रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि बीजेपी का वंश लगातार बढ़ रहा है. बड़े कबीले में ऐसा छोटा-मोटा गतिरोध चलता रहता है। उन्होंने कहा कि ये सभी पार्टी के कार्यकर्ता हैं। उनको समझा-बुझाकर मना लिया जाएगा । रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में पार्टी मजबूत हो रही है। यही वजह है कि लोगों का झुकाव भाजपा की ओर बढ़ रहा है।