देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM

धर्मपुर विधानसभा में निर्दलीय प्रत्याशी बीर सिंह पंवार ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन उन्होंने रोड शो के माध्यम से अपनी ताकत का एहसास भी करा दिया। पंवार ने मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है । उनके साथ भाजपा के एक मजबूत टीम खड़ी दिखाई दे रही है । जिसके दम पर वह मजबूत दिखाई दे रहे हैं । साथ ही मतदाताओं का जो समर्थन उन्हें मिल रहा है उससे विपक्ष की नींद उड़ी हुई है। भाजपा से बागी होकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे पंवार के समर्थन में भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता उनके साथ खड़े हैं। जिससे भाजपा में हड़कंप मचा हुआ है ।त्रिकोणीय संघर्ष में बीर सिंह पंवार भाजपा के प्रत्याशी विनोद चमोली पर भारी दिखाई दे रहे हैं ।

जहां एक ओर विनोद चमोली को जगह-जगह विरोध का सामना करना पड़ रहा है, वहीं अधिकांश कार्यकर्ता भी उनसे नाराज दिखाई दे रहे हैं । जिससे भाजपा संगठन भी चिंतित है । इस सीट पर चुनाव प्रचार में भाजपा का कोई स्टार प्रचारक में ही नहीं दिखाई दिया। वहीं कांग्रेस की बात करें तो दिनेश अग्रवाल पिछले 5 साल में केवल महापौर के चुनाव के दौरान 2 महीने दिखाई दिये । उसके बाद वह क्षेत्र में नहीं दिखाई दिए। उम्र अधिक होने‌ की वजह से वो ठीक ढंग से प्रचार भी नहीं कर पा रहे हैं ‌।कांग्रेस के लिए एक चुनौती यह भी है कि उसका संगठन मजबूत नहीं है । वह अपने पारंपरिक वोटों पर ही नजर टिकाए हैं। वहीं बीर सिंह पंवार भाजपा और कांग्रेस दोनों को नुकसान पहुंचा रहे हैं । जिस तरह उन्होंने एक तरफ भाजपा का जो मूल कैडर पहाड़ी मतदाता हैं वो विधायक से नाराज़ हैं वो पंवार के साथ खड़ा दिखाई दे रहा है ।वहीं हर तबका मुस्लिम समाज ,हो या मैदानी मूल के लोग भी उनके साथ मजबूती से खड़े दिखाई दे रहे हैं। जिसका लाभ उन्हें मिलता दिखाई दे रहा है।आज भी पंवार ने कई जगह लोगों से मुलाकात की। साथ ही आज कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठे। हर ज् वूथों की भी जानकारी ली। चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद भी आज उनके कार्यालय में चहल-पहल रही ।वैसे ही व्यस्तता आज भी रही ।साथी कार्यकर्ताओं का भी मनोबल बढ़ाते रहें ।