पिथौरागढ़ , PAHAAD NEWS TEAM

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव सिर पर है. ऐसे में जनप्रतिनिधि वोट मांगने के लिए जनता के बीच जा रहे हैं, लेकिन उन्हें जनता के विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है. इसी कड़ी में पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल को भी स्थानीय जनता के गुस्से का सामना करना पड़ा है.

दरअसल, डीडीहाट विधानसभा से विधायक व पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल बीते दिनों देवलथल क्षेत्र के बमडोली गांव में प्रचार करने गए थे और ग्रामीणों से वोट करने की अपील कर रहे थे. तभी गांव वालों ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई ।

इतना ही नहीं ग्रामीणों ने पिछले 25 साल का हिसाब मांगना शुरू कर दिया. ऐसे में कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों से कहा कि शराब पीकर इस तरह से विरोध करना ठीक नहीं और वहां से आगे को निकल जाते है.

इस घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इतना ही नहीं वीडियो में ग्रामीण मतदान का दिन देखते और बदलाव की बात करते नजर आ रहे हैं. जिस पर मंत्री पहाड़ी भाषा में जवाब देते नजर आ रहे हैं.

बता दें कि बिशन सिंह चुफाल पिछले 25 सालों से डीडीहाट विधानसभा का नेतृत्व कर रहे हैं। वह डीडीहाट क्षेत्र से लगातार 5 बार विधायक चुने गए हैं। इस बार भी बीजेपी ने उन्हें डीडीहाट विधानसभा से मैदान में उतारा है.