देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM

जल्द ही दून वासियों को खूबसूरत वाटर पार्क की सौगात मिलने वाली है . इस वाटर पार्क की आधारशिला 12 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी , मेयर सुनील उनियाल गामा की मौजूदगी में रखेंगे.

देहरादून शहर का पहला वाटर पार्क निरंजनपुर के मछली तालाब स्थल पर बनेगा। मछली तालाब में वाटर पार्क बनाने का प्रस्ताव काफी समय पहले पारित किया गया था। हालांकि यह प्रोजेक्ट किन्हीं कारणों से अटका हुआ था, लेकिन सरकार ने वाटर पार्क बनाने की मंजूरी दे दी है। ऐसे में अब देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर निर्माण स्थल का निरीक्षण किया.

इस दौरान मेयर उनियाल ने कहा कि नगर निगम बोर्ड की बैठक में वाटर पार्क बनाने का प्रस्ताव पहले ही पारित किया जा चुका है. अब राज्य सरकार ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस वाटर पार्क के बनने से निरंजनपुर क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

उधर, मौके पर मौजूद पूर्व क्षेत्रीय पार्षद उमेन्द्र भाटी ने बताया कि निरंजनपुर में मछली तालाब की करीब 35 बीघा जमीन है. यहां वाटर पार्क बनाना शहर के लिए एक बड़ी उपलब्धि साबित होगी।