रुड़की , PAHAAD NEWS TEAM

शहीद सोनित कुमार सैनी का पार्थिव शरीर उनके धनोरा गांव पहुंच गया है. शहीद के पार्थिव शरीर को घर लाते ही बेटे के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान सभी की आंखें नम हो गईं। वहीं आसपास के लोग शहीद के परिजनों को बांधते नजर आए। शहीद के निधन से पूरा गांव सदमे में है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शहीद सोनित कुमार सैनी को श्रद्धांजलि देने उनके गांव पहुंचेंगे.

सड़क हादसे में रुड़की के गांव धनौरा निवासी सोनित कुमार सैनी (38) पुत्र सुखबीर सिंह सैनी की मौत हो गई. सोनित कुमार सैनी भारतीय सेना में गुवाहाटी में तैनात थे। सोनित कुमार सैनी कुछ दिन पहले छुट्टी लेकर ड्यूटी पर लौटे थे। जानकारी के मुताबिक सोनित अपने साथी जवानों के साथ गुवाहाटी से दूसरी जगह जा रहा था. तभी बीच रास्ते में उनकी कार पलट गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल सोनित कुमार सैनी को सैनिक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जहां 11 अक्टूबर की शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सोनित कुमार की शादी देवबंद निवासी रूबी सैनी से हुई थी। सोनित के दो बेटे शौर्य (12) और सौरभ (8) साल के हैं। आज शहीद को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।