देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM

उत्तराखंड सरकार ने छठ पर्व के अवसर पर उत्तराखंड में 10 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इस दिन होने वाली कैबिनेट की बैठक भी अब अगले दिन होगी. सोमवार को प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन ने ये आदेश दिए. छठ अभी भी प्रतिबंधित अवकाश की श्रेणी में था। चुनावी साल को देखते हुए सरकार किसी वर्ग को नाराज नहीं करना चाहती है। ऐसे में अब निर्भीत को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया है। वहीं, इस दिन कोषागार, उप-कोषागार और बैंक खुले रहेंगे। उधर, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की अध्यक्षता में 10 नवंबर को पहली कैबिनेट बैठक बुलाई गई थी. अब यह बैठक गुरुवार शाम सात बजे से सचिवालय स्थित विश्वकर्मा भवन के गढ़वाली सभागार में होगी.