मसूरी , PAHAAD NEWS TEAM

आज शाम मसूरी-टिहरी बाइपास रोड पर दो हादसे हुए . पहली घटना में एक कार अनियंत्रित होकर मंकी बैंड के पास खाई में जा गिरी। कार सवार तीन लोग घायल हो गए।
मसूरी पुलिस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला. 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को मसूरी उप जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

बताया जा रहा है कि मंकी बैंड के पास अचानक मोड पर कार अनियंत्रित हो गई और पैराफिट से टकराकर खाई में जा गिरी। मसूरी पुलिस ने बताया कि कार में सवार लोग शादी समारोह में शामिल होकर उत्तरकाशी से लौट रहे थे. घायलों में गैणानंद पुत्र ब्रह्मानंद निवासी श्यामपुर प्रेमनगर देहरादून, रोशन नौटियाल पुत्र सरतानंद निवासी टिहरी गढ़वाल और सरला देवी पत्नी गैणानंद निवासी श्यामपुर देहरादून को मामूली चोटें आई हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए मसूरी उप-जिला अस्पताल भेज दिया गया है। मसूरी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। घटना की सूचना घायलों के परिजनों को दे दी गई है।

बाईपास रोड पर दूसरा हादसा : वहीं दूसरी घटना में बाइपास पर नाभा पैलेस होटल के पास एक टेंपो ट्रेवल और एक कार की टक्कर हो गई, जिसमें कार सवार व टेंपो सवार घायल हो गए. बताया जा रहा है कि टेंपो सवार धनोल्टी से देहरादून आ रहा था। मारुति कार देहरादून से धनोल्टी जा रही थी कि नाभा पैलेस होटल के पास मोड पर दोनों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपो में सवार 14 लोग घायल हो गए, हालांकि सौभाग्य से सभी को मामूली चोटें आई हैं। वहीं हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और कार सवार लोग भी घायल हो गए.

बताया जा रहा है कि कार सवार युवक शराब के नशे में थे. वह मोड पर कार को नियंत्रित नहीं कर सका और दूसरी तरफ से आ रहे टेंपो को टक्कर मार दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए मसूरी उप जिला अस्पताल भेजा गया. कार में सवार लोगों को मसूरी कोतवाली लाया गया है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है.

मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. दूसरे हादसे में नियमानुसार कार्रवाई की गई है। टेंपो सवार के पीछे अपनी बाइक पर आ रहे प्रत्यक्षदर्शी अंशुल ने बताया कि गलत दिशा में आकर कार ने टेंपो सवार को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार भी बड़ी मुश्किल से बच गया।