देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM

कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रोन के व्यापक संक्रमण दर के कारण हम सबको संवेदनशील व अलर्ट रहना चाहिए। अभी कोरोना के डेल्टा variant से गुजरी तबाही के मंजर को हम सबने देखा है।। लोगों को medical की necessary चीज़ो दवाईयां, antibiotics injection, oxygen etc. के लिए सक्षम होते हुए भी लाचार एवं दयनीय स्थिति में तड़पते, भटकते जरूरतमंदो को अस्पतालों में एक bed के लिए न जाने कितनी मशक्कत करने के लिए संघर्ष करना पड़ा।

परंतु इसके लिए कहीं ना कहीं लापरवाही करने में अप्रत्यक्ष व प्रत्यक्ष रूप से हम सब जिम्मेदार हैं और फिर अपनी कमियां एवं लापरवाही को ढकने के लिए हम सरकार को कोसते हैं।

यह हास्यास्पद ही है कि बहुत से लोग कहते हैं कि उन्हें मास्क से घुटन होती है। लेकिन कभी आपने सोचा है कि जब उपचार करने वाले देवतुल्य चिकित्सक लगातार 8-10 घण्टे तक PPE किट पहनकर मरीजों का उपचार करते हैं तो वह किन परिस्थितियों का सामना करते होंगे। इन लापरवाहियों की गलतियां तो हम करते है परन्तु उसकी एक बड़ी सज़ा कितने frontliners व बेगुनाह को भुगतना पड़ता है।।। याद रखें कि अभी भी कितनों के आंसू सूखे नहीं है।

इसलिये समाज के प्रति अपनी संवेदनशीलता रखते हुए मास्क, सेनेटाइजर का उपयोग करें तथा अपने आसपास के अन्य लोगों को भी जागरूक करे। जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीन नही लगायी है वो अपने नजदीकी vaccine center पर जाकर लगवा लें।